Home Murder एक ही परिवार के 2 लोगों की गोली मारकर हत्या एक गंभीर

एक ही परिवार के 2 लोगों की गोली मारकर हत्या एक गंभीर

122
0

दिल्ली। शहर के शाहदरा क्षेत्र में दीपावली के मौके पर एक ही परिवार के 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि एक 10 साल का बच्चा घायल हो गया है जिसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दिवाली के मौके पर पहले पैर छुए फिर गोलीबारी कर दिया। पांच राउंड फायरिंग में कुल तीन लोगों को निशाना बनाया गया है, जिनमें दो की मौत हो गई है एक बच्चा घायल है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार शाहदरा के फर्श बाजार में आरोपी ने 40 साल के आकाश शर्मा को अपना निशाना बनाया, दिवाली के मौके पर आरोपी ने पहले आकाश के पैर छुए फिर गोलीबारी कर दिया। आकाश के अलावा उनके 16 साल के भतीजे ऋषभ और 10 साल के बेटे कृष को भी गोली लगी, जिसमें आकाश और ऋषभ की मौत हो गई वहीं कृष अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया है कि गुरुवार देर शाम करीब 8:30 बजे गोलीबारी की जानकारी मिली। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के पांच खोखे बरामद किए हैं। पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश में हुई वारदात मानकर चल रही है और मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here