Home Employee Carelessness एएनएम के गलत ढंग से इंजेक्शन लगाने का आरोप मासूम बच्चे के...

एएनएम के गलत ढंग से इंजेक्शन लगाने का आरोप मासूम बच्चे के पैर का कराना पड़ा आपरेशन

73
0

 

करनैलगंज गोंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक एएनएम पर गलत ढंग से दो माह के मासूम बच्चे को इंजेक्शन लगाने से उसके पैर में सड़न पैदा होने का गंभीर आरोप लगा है। मासूम बच्चे की मां का आरोप है कि एएनएम की लापरवाही के चलते बच्चा बीमार पड़ गया और टीका पक गया। आनन फानन में किसी तरह व्यवस्था करके करीब पचास हजार रुपए खर्च करके एक प्राईवेट नर्सिंग होम में बच्चे के पैर का आपरेशन कराना पड़ा। तब जाकर बच्चे की जान बची है।

पीड़ित मां का कहना है एएनएम से शिकायत व बच्चे का इलाज कराने का अनुरोध करने पर उसे सरकारी नौकरी का धौंस दिखाते हुए उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई ना होने की बात कहकर भगा दिया गया। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर व मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए एएनएम के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कैथोली कोड़री निवासिनी अंजना सिंह पत्नी अभय सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि दिनांक 25.12.2024 को उसके पुत्र आरुष प्रताप सिंह उम्र 2 माह का टीकाकरण एएनएम उर्मिला यादव सीएचसी कर्नलगंज द्वारा किया गया था। इनकी लापरवाही व गलत ढंग से इंजेक्शन लगाने के वजह से बच्चा बीमार पड़ गया और टीका पक गया जिससे उसके पैर में सड़न पैदा हो गई। उसके बाद इनसे बार बार शिकायत व अनुरोध किया गया कि बच्चे का दवा करवा दो लेकिन इनके द्वारा यह कहकर भगा दिया गया कि मैं सरकारी नौकरी में हूं, तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे।

पीड़िता अपने बच्चे को लेकर आनन फानन में किसी तरह ओएन पाण्डेय नर्सिंग होम गोंडा में गई और वहां पर एक सप्ताह तक भर्ती रही व किसी तरह व्यवस्था करके करीब 50000 रुपए खर्च करके बच्चे के पैर का आपरेशन कराया, तब जाकर बच्चे की जान बची है। आज भी उसका इलाज चल रहा है।पीड़िता ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके उक्त एएनएम के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी करने के लिए सीएचसी अधीक्षक के नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here