लखनऊ। यूपी के मेरठ जिले के आर्मी अधिकारी की बेटी की यूके की राजधानी लंदन में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। छात्रा चेष्टा कोचर पीएचडी की छात्रा थी। साइकिल चला रही चेष्टा को लारी ने कुचला दिया। बेटी का शव 6 दिन बाद भारत नहीं आ सका है। चेष्टा के परिवार में मातम पसरा हुआ है और सभी बेटी के शव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।