Home Drowned Death अयोध्या सरयू नदी में कानपुर से दर्शन करने आए 3 युवकों की...

अयोध्या सरयू नदी में कानपुर से दर्शन करने आए 3 युवकों की डूबकर मौत कोहराम

219
0

K

अयोध्या। सरयू नदी में डूब कर 3 युवकों की मौत हो गई। जल पुलिस व स्थानीय नाविको ने शवों को बाहर निकाला। शमशान घाट की तरफ युवक स्नान कर रहे थे। एक दूसरे को बचाने में तीनो युवकों की जान चली गई। युवक कानपुर के रहने वाले थे। प्रियांशु सिंह,हर्षित अवस्थी व रवि मिश्रा अयोध्या दर्शन किए आए थे। तीनों युवक 6 दोस्तों के साथ आए थे।

राम नगरी के हादसे को सीएम योगी ने संज्ञान लिया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के नयाघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में यह हादसा हुआ। अप्रैल और मई में डूबने का सिलसिला और तेज  सकता है। क्योंकि पानी कम हो जाता है गहरान अधिक हो जाती है। इसके कारण डूबने की घटना बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here