Home Accident Accident अनियंत्रित डिजायर कार की टक्कर से टेम्पो सवार 12 यात्री घायल कई...

अनियंत्रित डिजायर कार की टक्कर से टेम्पो सवार 12 यात्री घायल कई गम्भीर हड़कंप

94
0

बालपुर गोंडा। लखनऊ हाइवे पर ग्राम परसागोंडरी के पास तेज रफ्तार डिजायर कार अनियंत्रित होकर एक टेम्पो में जोरदार टक्कर मारते हुए किराना की दुकान में घुस गई। इससे टेम्पो में बैठे दर्जनभर यात्री घायल हो गए और कई लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इससे मौके सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और भारी हंगामा हो गया भगदड़ मच गई।

थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र में लखनऊ हाइवे के ग्राम परसागोंडरी के पास गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार डिजायर कार अनियंत्रित होकर एक टेम्पो में जबरदस्त टक्कर मारते हुए महेश तिवारी के किराने की दुकान में घुस गई। टेम्पो में सवार होकर 45 वर्षीय रेशमा बानो, आबिदा बानो, राजदा बानो समेत तीन सगी बहनें निवासी ग्राम चिश्तीपुर खोरहंसा ,50 वर्षीय ननकू निवासी ग्राम पुरैना समेत दर्जनभर यात्री करनैलगंज से गोंडा की ओर जा रहे थे। टेम्पो में सवार सभी यात्री घायल हो गए और कई कई की हालत गम्भीर बताई जा रही है। दुर्घटना में घायल यात्री इधर उधर पड़े हुए नजर आए। इससे मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और भारी हंगामा हो गयाa भगदड़ मची रही। मौके पर एम्बुलेंस व पुलिस दोनों समय पर नहीं पहुंचे। इससे यहां घंटे भर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here