बालपुर गोंडा। बहुचर्चित धनई पट्टी नहर की खुदाई को लेकर सालपुर धौताल गांव पुलिस छावनी बना रहा। इसमें करीब आधा दर्जन किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसमें कई थानों की पुलिस के साथ भारी संख्या में पीएसी के जवान मौजूद रहे।
परसपुर ब्लाक का सालपुर धौताल गांव सोमवार को सुबह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जब बहुचर्चित धनईपट्टी नहर के एक हिस्से की खोदाई कई जेसीबी से शुरू कराई गई। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई थानों के पुलिस के साथ तीन गाड़ी पीएसी बुलाई गई। यहां के दर्जनों किसानों व सिंचाई विभाग के बीच मुवावजे के भुगतान को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। सिंचाई विभाग किसानों को अधिग्रहण के समय रेट से भुगतान देना चाहता है उसे क्षेत्रीय किसान लेने को तैयार नहीं है। क्षेत्रीय किसान नहर खुदाई के समय के रेट के अनुसार मुआवजा मांग रहे हैं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद दिखाई पड़ रहा है।