Home Encroachment शासकीय भूमि से अवैध कब्जे को हटवाने को लेकर प्रशासन ने की...

शासकीय भूमि से अवैध कब्जे को हटवाने को लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई

29
0

 

तरबगंज | दिनांक 07 मई 2025 उप जिलाधिकारी तरबगंज श्री राजीव मोहन सक्सेना के निर्देशन में तहसील तरबगंज के ग्राम बरौली, परगना ग्वारिच, थाना उमरीबेगमगंज स्थित गाटा संख्या 1676, रकबा 0.809 हेक्टेयर शासकीय भूमि, जो अभिलेखों में “स्कूल फार्म” के रूप में दर्ज है, से अवैध अतिक्रमण को नियमानुसार हटाने की कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

पूर्व में की गई पैमाइश के दौरान उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

दिनांक 07 मई 2025 को प्रातः संबंधित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशासनिक अमले द्वारा उक्त भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान SO उमरीबेगमगंज की निगरानी में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई, जिससे संपूर्ण कार्यवाही शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हुई।

अवैध अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही में क्षेत्रीय नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा।

उप जिलाधिकारी तरबगंज द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है एवं भविष्य में भी इस प्रकार की प्रवृत्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here