कर्नलगंज गोण्डा। दिनांक 28 अप्रैल 2025 को पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कर्नलगंज में “मेरा गाँव – मेरा विद्यालय” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोण्डा के निर्देश एवं कार्यालय आदेश संख्या सामूहिक सह-पीएम श्री/17530-53/2024-25 के अनुपालन में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यालय, अभिभावक एवं समुदाय के बीच संवाद एवं सहयोग को प्रगाढ़ बनाना तथा बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, सभासद मुख्तार अब्बासी एवं वरिष्ठ पत्रकार पवनदेव सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा मधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई,जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
स्वागत गीत के माध्यम से विद्यार्थियों ने अतिथियों का हृदय से अभिनंदन किया। मीना मंच की छात्राओं द्वारा सामाजिक विषयों पर प्रस्तुत प्रभावशाली नाट्य मंचन ने अभिभावकों और समुदायजनों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं,विद्यालय परिसर में स्थापित आकर्षक सेल्फी प्वाइंट पर अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ यादगार तस्वीरें खिंचवाकर इस पल को सहेजा। बाल अधिकारों के समर्थन में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में सभी उपस्थित जनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जिससे बच्चों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने का संदेश गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षिक और सह-शैक्षिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया, जिससे छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में अभिभावकों से अपील की कि बालक-बालिका में कोई भेदभाव न करें और विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा के समान अवसर दें ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज का गौरव बढ़ा सकें।
साथ ही उन्होंने विद्यालय और अभिभावकों के बीच निरंतर संवाद और सहयोग की महत्ता को भी रेखांकित किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने विद्यालय और समुदाय के मजबूत साझेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला,जबकि सभासद मुख्तार अब्बासी और वरिष्ठ पत्रकार पवन देव सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं गौशिया शम्सी, चितरंजन त्रिपाठी, शानिया सिद्दीकी, आरती निषाद, प्रदीप कुमार मौर्य, रागिनी सिंह, सविता मिश्रा, शिल्पी मौर्या, शालू श्रीवास्तव एवं फरहत जहाँ सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे आयोजन को एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि “मेरा गाँव – मेरा विद्यालय” जैसी पहलकदमियाँ शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का आधार बनेंगी और समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करेंगी। यह आयोजन विद्यालय,समुदाय और अभिभावकों के बीच परस्पर विश्वास एवं सहयोग को सुदृढ़ करने वाली एक अनुकरणीय मिसाल बन गया।