Home Action अवैध खनन की छापेमारी में खनन विभाग की टीम पर पथराव दो...

अवैध खनन की छापेमारी में खनन विभाग की टीम पर पथराव दो ट्रैक्टर ट्राली व एक लोडर सीज

43
0

गोंडा। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार रात लगभग 11:30 बजे खनन विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम रूपनपुरवा, मौजा देवा परसिया (तहसील करनैलगंज) में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त कुछ व्यक्तियों ने खनन विभाग की टीम पर पथराव करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस बल की तत्परता और सतर्कता से स्थिति तुरंत नियंत्रित कर ली गई और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी गई।
खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रैक्टर-लोडर को जब्त किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इन वाहनों का उपयोग अवैध खनन सामग्री के परिवहन में किया जा रहा था।
घटनास्थल से तेजनारायण मिश्रा नामक व्यक्ति अवैध खनन में संलिप्त पाया गया। उनके अलावा वाहन चालकों – विकास बाबू, पिंटू दीक्षित और देवेंद्र कुमार तिवारी – की भी अवैध गतिविधियों में संलिप्तता सामने आई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन जांच और छापेमारी अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई कर अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन की किसी भी गतिविधि को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here