करनैलगंज गोंडा। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बरगदी कोट बाबूपुरवा के पास डबल डेकर बस पलटने से दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पलटने पर इसमें बैठे यात्रियों हंगामा मच गया और मौके भगदड़ मच गई।डबल डेकर बस नम्बर UP43T8661 बताया जा रहा है।