Home Inspection पहलगाम हमले के मद्देनजर ट्रेनों की चेकिंग के दौरान बोरे में मिली...

पहलगाम हमले के मद्देनजर ट्रेनों की चेकिंग के दौरान बोरे में मिली करीब डेढ़ हजार की शराब

43
0

गोंडा। पहलगाम/ जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के मदेनजर ट्रेनों में की जा रही सघन जांच अभियान के क्रम में  आज दिनांक 25/04/2025 को ट्रेन संख्या 15204 के गोंडा जंक्शन आगमन पर रेलवे सुरक्षा बल गोंडा एवं सीआईबी गोंडा के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान जनरल कोच संख्या 134496/c के लैट्रिन के पास बने गैलरी में एक लावारिस सफेद रंग का बोरा मिला। उक्त बोरा के स्वामित्व के संबंध में यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री के द्वारा अपना होना नहीं बताया गया। लिहाजा समय करीब 18/45 बजे उक्त बोरा को प्लेटफार्म संख्या दो पर उतारकर चेक करने पर उसके अंदर से 20 अदद देसी शराब झूम बराबर एवं दो अदद 8 पीएम शराब का टेट्रा पैक बरामद हुआ। जप्त सुदा शराब की कुल कीमत ₹ 1440/- है।मौके पर उसे जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा पर सुरक्षित रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here