बहराइच। गर्भवती महिला को सीएचसी ले जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर गाड़ी रोककर ईएमटी ने एम्बुलेंस में प्रसव करवाया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए गए। बहराइच जिले के गांव अनुभापुर हुजूरपुर से सुबह गर्भवती महिला आशरुन बानो पत्नी जाबिर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ ले जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ने पर ईएमटी चंद्रेश तिवारी ने व पायलट कमलेश ने गाड़ी रुकवाकर एम्बुलेंस में प्रसव कराया। प्रसव के बाद महिला को एक लड़का हुआ है और जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ बताए गए हैं।