Home Traffic Jam लखनऊ हाइवे पर घाघराघाट संजय सेतु में आई दरार लगा लम्बा जाम

लखनऊ हाइवे पर घाघराघाट संजय सेतु में आई दरार लगा लम्बा जाम

65
0

गोंडा। लखनऊ हाइवे पर घाघराघाट संजय सेतु पुल के ज्वाइंटर में दरार आ जाने से पुल के दोनों तरफ भारी जाम लग गया है। सैकड़ों वाहन इस बड़े जाम में फंसे रहे और यात्री काफी देर तक हल्कान परेशान रहे। पुल में आई दरार के चलते संजय सेतु पर मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके चलते देर तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। मौके पर पुलिस जाम को हटाने में जुटी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here