लखनऊ। यूपी के मेरठ जिले में पत्नी रविता ने बॉयफ्रेंड अमरदीप संग मिलकर पति का मर्डर किया। सपेरे से 1 हजार रुपये में जहरीला वाइपर सांप खरीदा और पति के बिस्तर पर उसकी लाश के नीचे उस बेहद जहरीले सांप को छोड़ दिया। लाश के नीचे दब जाने से गुस्साए सांप ने पहले से मृत पति के शरीर को 10 जगह से काट लिया।पत्नी ने ऐसा इसलिए किया कि सबको इसी से मौत होना लगे।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारा खुलासा हो गया।इसके बाद पुलिस द्वारा पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ बता दिया।अब पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।