गोण्डा। आज दिनांक 26.02.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा का निरीक्षण कर ड्यूटी पर लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने शोभायात्रा के आयोजको/संचालकों/प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों, श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गयी साथ ही अवगत कराया गया कि शोभायात्रा के दृष्टिगत गोण्डा पुलिस द्वारा आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किए गए है। शोभायात्रा में पर्याप्त संख्या में पुरूष/महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। संवेदनशील स्थलों के शोभायात्रा के मार्गो पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी लगाया गया है। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत समुचित वीडियोंग्राफी करायी जा रही है।
महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी करवायी जा रही है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलायी गयी तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस अवसर पर प्र0नि0 को0 नगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।