गोण्डा। 20 फरवरी 2025* – देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने 15वें वित्त आयोग से ग्राम पंचायत पुरैनिया रूपईडीह में 200 एमएम ह्यूम पाइप की खरीद और श्रमिक व्यय में संभावित घपले की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। जांच उप निदेशक पंचायती राज को सौंपी गई है।
शिकायतकर्ता पंकज कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि पंचायत द्वारा रुपये 3,60,595 खर्च करने के बावजूद कहीं भी पाइप नहीं लगाई गई। शिकायत के मुताबिक, ग्राम पंचायत ने ह्यूम पाइप की खरीद व श्रमिक व्यय पर अलग-अलग तिथियों में भुगतान किया गया। 25 दिसंबर 2021 को 1,09,349 रुपये की ह्यूम पाइप खरीदी गई। 18 फरवरी 2022 को श्रमिक व्यय के रूप में रुपये 65,702 खर्च किए गए। 9 अगस्त 2023 को 91,920 रुपये की पाइप खरीद व 1,704 का श्रमिक व्यय किया गया। 17 अगस्त 2023 में 91,920 रुपये की एक और खरीद हुई। ग्राम कश्मीरवा, पुरैनिया रूपईडीह निवासी पंकज कुमार पाण्डेय का कहना है कि इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने इस मामले की गहन जांच के लिए भौतिक व स्थलीय सत्यापन कराने की मांग की थी।