गोंडा। जनपद के पथवलिया ग्राम में निवास करने वाले 10,000 से अधिक ग्रामीणों को शीघ्र ही आवागमन संबंधी समस्या से निजात मिलने जा रही है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रभावी नेतृत्व एवं तत्परता से की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप लखनऊ-गोंडा रेलवे लाइन पर अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है।
गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन के पश्चिम स्थित समपार फाटक की अनुपस्थिति के कारण ग्रामवासियों को प्रतिदिन लगभग पाँच किलोमीटर का अतिरिक्त मार्ग तय करना पड़ता था। इससे स्थानीय नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों, व्यापारियों और मरीजों को चिकित्सालय, बाजार और शिक्षण संस्थानों तक पहुँचने में असुविधा का सामना करना पड़ता था। ग्राम प्रधान श्रीमती ऊषा देवी के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने 03 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी से भेंट कर इस समस्या से अवगत कराया एवं अंडरपास निर्माण की माँग रखी।
जिलाधिकारी ने समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से पूर्वोत्तर रेलवे, गोंडा जंक्शन के क्षेत्रीय प्रबंधक (एरिया मैनेजर) को पत्र प्रेषित कर रेलवे लाइन के कि.मी. 663/9/12 के बीच, पुल संख्या 357 के पूरब अंडरपास निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया। पत्र में उल्लेख किया गया कि ग्रामवासियों को केवल 500 मीटर दूरी तय करने के लिए पाँच किलोमीटर अतिरिक्त मार्ग अपनाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की अनावश्यक क्षति होती है। इस प्रस्ताव के त्वरित निष्पादन हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
रेलवे प्रशासन द्वारा भी इस प्रस्ताव को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है। अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात स्थानीय निवासियों को आवागमन में अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उनका दैनिक जीवन सुगम एवं सुरक्षित होगा।