Home Social Media Viral न्यायिक तहसीलदार का एक और वीडियो हुआ वायरल जिम्मेदार मौन

न्यायिक तहसीलदार का एक और वीडियो हुआ वायरल जिम्मेदार मौन

152
0

 

गोण्डा। जिले में आये दिन बेखौफ सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के घूसखोरी के मामले उजागर हो रहे हैं। शासन व जिला प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारियों में कोई भय नहीं दिख रहा है। इसी क्रम में तरबगंज तहसील के न्यायिक तहसीलदार अनीस सिंह का रिश्वत लेते एक और वीडियो वायरल हुआ है,जो जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल तो खड़े ही कर रहा है। उनके भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के कारनामे को भी उजागर कर रहा है। समाचार पत्र व चैनल किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो में आवास के सामने रिश्वत देने वाले के पक्ष में आदेश करने की बात साफ सुनी जा सकती है।

इसके पहले भी उक्त तहसीलदार का सरकारी गाड़ी में बैठकर पीड़ितों से मोटी रकम वसूले जाने का वीडियो वायरल हो चुका है,उक्त वीडियो में भी न्यायिक तहसीलदार के रिश्वतखोरी का खेल साफ दिख रहा था,जो काफी चर्चा में है। इस संबंध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि न्यायिक तहसीलदार के खिलाफ राजस्व परिषद को पत्र भेजा गया है। जिला स्तर पर सीआरओ और डीआईओ एनआईसी की टीम गठित करके जांच सौंपी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में न्यायिक तहसीलदार खुद कह रहे हैं कि अब आपके पक्ष में आदेश कर दूंगा। रिश्वत देने वाले से न्यायिक तहसीलदार बोल रहे हैं कि रुपए कागज में दिया करो। सीधे रुपए मत दिया करो। रुपए जेब में डाल दो। कल प्रार्थना दिला दो कि वादी की तवियत खराब थी, इसलिए जानकारी नहीं हो सकी,रिश्वत देने वाले के पक्ष में फैसला सुनाने का आश्वासन भी देते है।समाचार लिखे जाने तक रिश्वत लेने के आरोपी न्यायिक तहसीलदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। ऐसे में गंभीर सवाल यह उठता है कि आखिर सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के इस खुलेआम घूसखोरी के खेल पर अंकुश कब लगेगा। इसका जवाब भविष्य के गर्भ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here