Home Encroachment Drive करनैलगंज के तहसील रोड के अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर

करनैलगंज के तहसील रोड के अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर

86
0

 

 

करनैलगंज गोंडा। करनैलगंज के तहसील रोड पर वर्षों से रहे अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका प्रशासन ने 2 जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटवाने के दौरान नगर पालिका प्रशासन व अतिक्रमणकरियों के बीच नोकझोक भी देखने को मिली। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

जिले के करनैलगंज में बाबा का बुलडोजर जमकर गरजता रहा। नगर पालिका प्रशासन दोपहर मे 2 बुलडोजर लेकर भारी पुलिस बल के साथ तहसील रोड पर पहुंची। उसे देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। अनेक अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अपने-अपने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकरियों व नगर पालिका प्रशासन के बीच नोक जोक भी देखने को मिली। देखते ही देखते पीले पंजे ने कहर ढाना शुरू कर दिया। इस दौरान तहसील रोड पर कई अतिक्रमण को हटाया गया।

तहसील रोड वर्षों से दुकान कर रहे ई रिक्शा के विक्रेता लाइक अहमद ने कहा कि कोर्ट में मामला चल रहा था स्टे ऑर्डर भी मिला हुआ है। आज नगर पालिका के कर्मचारी उन्हें कोतवाली ले गये इस दौरान जबरिया उनकी दुकान को गिरा दिया गया उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जबरिया दुकान गिराने में उनके लाखों का नुकसान हो गया। उन्होंने कहा कि इस मामले को कोर्ट जाएंगे। लाइक अहमद ने नगर पालिका पर कानून की धज्जियां उड़ाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन दुकान में रखे सामानों को भी अपने साथ ट्राली मे लादकर ले गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here