गोंडा। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुक्रम में जनपद के समस्त विद्यालयों में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर शिक्षा क्षेत्र झंझरी में प्रदेश की गोल्डमेडलिस्ट टीम,,निहारिका,,विधि,, नव्या,को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने मेडल, प्रमाणपत्र तथा स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया।
इस वर्ष स्टेट जाने वाले खिलाड़ियों , शिवा,रत्नेश,आदर्श,को भी किट,मेडल,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।वार्षिकोत्सव के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता के तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं क्रमशः हनुमंत लाल, नमन,प्रिंस,सुमित,किशन, सिद्धि,विभा,स्वाति,प्रतिभा,निधि,अनिकेत,सुमित,नीलेश,प्राची,अशिम खंड शिक्षा अधिकारी,झंझरी,ग्राम प्रधान मोकलपुर आनंद प्रकाश चौबे ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह जिला व्यायाम शिक्षक, गोण्डा ने किया।