परसपुर गोंडा। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन/चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
घटना थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम गुरेटी के मजरा ज़ालिमपुरवा की है। यहां के निवासी सालिकराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है की 30 जनवरी की सुबह उसके भाई नानबाबू अपने घर से चंदापुर पैदल जा रहे थे। अभी वह महादेव मंदिर के समीप पहुंचे ही थे की उसी बीच पहुंचे अज्ञात वाहन उन्हें जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया। इससे उसके भाई नानबाबू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।