Home Group Marriage सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत 479 जोड़ों का हुआ विवाह

सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत 479 जोड़ों का हुआ विवाह

46
0

 

गोण्डा 20 जनवरी। जनपद के समस्त विकासखण्डों व नगरपालिका परिषद / नगर पंचायत को मिलाकर कुल 674 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 479 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इसमें 49 जोडों का इस्लामिक पद्धति से तथा शेष का हिन्दू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देशानुसार मैरिज हाल की विद्युत सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत), भोजन की गुणवत्ता के लिए अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व टेण्ट आदि की सुरक्षा के लिए अधिशाषी अभियन्ता पी०डब्लूण्डी० को अधिकृत किया गया था। उपहार सामग्री की गुणवत्ता तथा उपलब्ध कराये गये नमूनों से मिलान के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच भी करायी गयी।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कीर्तिवर्धन सिंह, माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार ने विवाह मण्डप पर बैठे जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी, तथा कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें वो चाहे किसी जाति व धर्म की हो।
सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 51000/- प्रति जोडे़ व्यय करती है, जिसमें रूपये 10000/- की उपहार सामग्री दी जाती है, तथा चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपडे, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घडी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सम्मिलित होता है तथा विवाह उपरान्त रूपये 35000/- कन्या के खाते में सीधे भेजे जाते है और रूपये 6000/- आयोजन पर व्यय किया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक चन्द्र शेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोण्डा सहित समस्त विकासखण्डों के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here