गोंडा। आठवाँ वेतन आयोग लागू होने की ख़ुशी का इज़हार आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर व्यक्त किया। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ अयोध्या (आक्टा) के पूर्व महामंत्री प्रो जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के लगभग एक करोड़ केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों को नए साल का तोहफा वेतन आयोग के गठन के रूप में दिया है। इससे प्रदेश व केंद्र के कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
ज्ञातव्य हो कि राज्य व केंद्रीय कर्मचारी काफ़ी समय से आठवे वेतन आयोग के गठन व पुरानी पेंशन की बहाली की माँग कर रहे थे। इनमें से केंद्र सरकार ने वेतन आयोग के गठन के रूप में एक बहुप्रतीक्षित माँग पूरी कर दी है। आक्टा के पूर्व महामंत्री प्रो. सिंह ने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंसन की बहाली की मांग को भी पूरा करेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य व वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बी पी सिंह ने बताया कि नए वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के पश्चात अनुमान है कि कर्मचारियों के मूल वेतन में ढाई गुना वृद्धि होगी।स्थानीय शिक्षक इकाई के मंत्री मनीष शर्मा ने वेतन आयोग के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया ।महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो राज बहादुर सिंह बघेल ने कहा कि वेतन आयोग को अपनी सिफारिशें वर्तमान महंगाई दर को ध्यान में रख कर करनी चाहिए ।
बी.एड.विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो संदीप श्रीवास्तव ने कहा आठवे वेतन आयोग के गठन एच आर ए व यात्रा भत्ता में वृद्धि होगी जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा ।इस अवसर पर प्रमुख से प्रो राजीव कुमार अग्रवाल ,प्रो वी सी एच एन के श्री निवास राव ,प्रो जय शंकर तिवारी डॉ चमन कौर , डॉ पुष्यमित्र मिश्रा ,क्रीड़ा प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ,अच्युत शुक्ला ,डॉ अवधेश वर्मा , डॉ मनीष मोदनवाल ,डॉ परवेज आलम क्रीड़ा सचिव डॉ मनोज मिश्रा,डॉ रामिंत पटेल ,कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष शरद पाठक , गुरुप्रसाद आदि ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इज़हार किया तथा शुभकामनाए दी ।