गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में शास्त्री जी की पुण्य तिथि 11 जनवरी को महाविद्यालय परिवार द्वारा रक्तदान के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार ने बताया कि शास्त्री जी की असामयिक मृत्यु 11 जनवरी 1966 में हो गई थी। उनकी स्मृति में इस महाविद्यालय की स्थापना हुई थी।
उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।जिनमे पी ए सी बैंड द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर,सर्वधर्म सभा/पाठ एवं हवन यज्ञ,रक्तदान शिविर,आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/ छात्राओं को यूनिफार्म, स्वेटर का वितरण व लखनऊ रोड स्थित शास्त्री तिराहे पर स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर अखंड रामचरित मानस का पाठ प्रारंभ होगा।महाविद्यालय के नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने बताया कि कल आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अध्यक्ष प्रबन्ध समिति/ जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती नेहा शर्मा , उपाध्यक्ष प्रबंध समिति वर्षा सिंह , सचिव प्रबंध समिति उमेश शाह सहित प्रबंध तंत्र के सभी सम्मानित सदस्यों सहित ,समाज सेवियों को आमंत्रित किया गया है
प्रो सिंह ने बताया पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की विस्तृत तैयारी की जा चुकी है ।