Home Solution Day सदर तहसील के समाधान दिवस में आई 141 शिकायतों में से 15...

सदर तहसील के समाधान दिवस में आई 141 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण

37
0

 

गोण्डा। 04 जनवरी,2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें तहसील गोण्डा सदर में विधायक सदर गोण्डा, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील सदर गोण्डा में कुल 141 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता गीता देवी पत्नी बलराम निवासी मधईपुर ने अवगत कराया कि हमारे बैनामे की जमीन पर विपक्षी के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है, बात करने पर मार फौजदारी करने को तैयार हो जाते हैं, प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर गोंडा को निर्देश दिए हैं कि तत्काल जांच कराकर मामले का समाधान कराया जाए।

वहीं जनसुनवाई के दौरान कृपाला पत्नी हरीराम निवासी तेलिया कोट माफियनपुरवा ने बताया कि हमारे भूमि पर कुछ लोगों ने जबरन अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। मामले को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर गोंडा को निर्देश दिए हैं कि एक संयुक्त टीम भेज कर अवैध कब्जा को मुक्त कराया जाए।

शिकायतकर्ता अयोध्या प्रसाद निवासी पेड़ारन थाना मोतीगंज में बताया कि पत्थर नसब का आदेश हो गया है, परंतु राजस्व निरीक्षक के द्वारा मौके पर पत्थर नसब नहीं कराया जा रहा है, मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर गोंडा को निर्देश दिए हैं कि मौके पर टीम भेज कर तीन दिवस के अंदर पत्थर नसब कराकर शिकायत का निस्तारण कराया जाए।

वहीं समाधान दिवस के अंत में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि राजस्व मामले में एक बार मौके पर टीम जाकर पत्थर नसब, पैमाइश, अवैध कब्जा, डबल बैनामा सहित अन्य मामलों का निस्तारण कर दिया है, उसके बाद विपक्षी के द्वारा यदि किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप किया जा रहा है, तो उपरोक्त विपक्षी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करके कड़ी कार्यवाही करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि ना की जाए।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद राय, शिल्पा वर्मा, प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, एक्सईएएन विद्युत राधेश्याम भाष्कर, डीसी उद्योग बाबूराम, बीडीओ इटियाथोक, झंझरी, रूपईडीह, पण्डरीकृपील, एसएचओ कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, मोतीगंज, इटियाथोक सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here