Home Death Tribute पूर्व पीएम अटल जयंती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर एसपी ने...

पूर्व पीएम अटल जयंती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर एसपी ने दी श्रद्धांजलि

45
0

 

गोण्डा। आज दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउददेश्यीय हाल में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । महोदय द्वारा अटलबिहारी बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित पुलिस के अधि0/कर्मचारीगणों को बताया गया कि उन्होने राजनीति, साहित्य और समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है । उनके भाषण, लिखी गयी कविताएं, उनके प्रेरक विचार हमेशा अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहते हैं पूर्व प्रधानमंत्री सिर्फ जननेता ही नहीं बल्कि एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि भी थे।

उनकी कविताओं में गहरी देशभक्ति, मानवता और समाज कीसच्चाई का दर्शन होता है। उनकी कविताओं ने न केवल लोगों को जागरूक किया, बल्कि उन्हें एक नई दिशा भी दी। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोंडा श्री मनोज कुमार रावत ने पुलिस कार्यालय में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियो/थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर अटलबिहारी बाजयपेयी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उनके विचारों को बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here