गोंडा। जिले के कटरा बाजार ब्लाक के नकहा गौशाला में आज दोपहर 3 बजे धान के पैरा में आग लग गई। इस समें लगभग 300 कुंतल पैरा जल गया। इससे मौके पर हड़कंप मचा रहा। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सभी पशु सुरक्षित हैं। किसी जनहानि की सूचना नहीं। आग के कारणों की जांच जारी है।