इटियाथोक गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडरी गांव के पास गन्ना से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली ने रविवार शाम को एक बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।इस दुर्घटना में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। आनन फानन में एक घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उसने बीच रास्ते ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार शाम को तेलियानी कानूनगो निवासी 25 वर्षीय जनार्दन पुत्र फूलचंद पासवान, 19 साल का शिवा पुत्र लोधे पासवान बाइक से इटियाथोक बाजार जा रहे थे। रास्ते में पंडरी गांव के पास तेज गति से गन्ना से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक रोड की तरफ टर्न लेते समय बाइक को चपेट में ले लिया।ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण जनार्दन गन्ना से भरे ट्रॉली के पिछले हिस्से के चपेट में आ गया और उसे सिर में गंभीर चोट लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसमें शिवा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसकी सांसे अभी चल रही थीं। दुर्घटना के बाद उधर से गुजर रहे लोग पहुंच गए और इटियाथोक पुलिस को सूचना दिए।
प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से ट्राली गड्ढे से बाहर निकलवाया। बताया जाता है कि शिवा को इलाज के लिए गोंडा जिला चिकित्सालय लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी श्री पांडे के अनुसार सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच शुरु कर दी गई है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।