Home Inspection डीआईजी ने इटियाथोक थाने का किया औचक निरीक्षण

डीआईजी ने इटियाथोक थाने का किया औचक निरीक्षण

39
0

इटियाथोक गोंडा। गुरुवार को डीआईजी  अमित पाठक ने इटियाथोक थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कार्यालय,माल खाना,शस्त्रागार,शौचालय, महिला हेल्प डेस्क,साइबर अपराध हेल्प डेस्क,साइबर थाना का जायजा लिया।

डीआईजी अमित पाठक ने डीजीपी सर्कुलर 19/2022 के अनुरूप कार्यवाही किये जाने व कृत कार्यवाही को निर्देशित प्रारूप में अभिलेखित किये जाने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नियमित पैदल गश्त करने,अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा थाने के भवनों, परिसर की साफ-सफाई कराये जाने की बात कही।डीआईजी श्री पाठक ने इटियाथोक कस्बा में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के लिए मुख्य मार्गो के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे को निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here