Home Employment बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ब्लॉकों पर लगेगा शिविर

बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ब्लॉकों पर लगेगा शिविर

59
0

 

गोण्डा। 09 दिसम्बर 2024- भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद एवं एसआईएस लिमिटेड के तत्वाधान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों के लिये कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के अधीन जागरूकता हेतु इन विकास खण्ड मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा।

7 व 9 दिसम्बर को बेलसर व तरबगंज, 10 और 11 दिसम्बर को परसपुर, करनैलगंज, 12 व और 13 दिसम्बर छपिया व बभनजोत, 17 व 18 दिसम्बर को रूपईडीह व मुजेहना, 19 व 20 दिसम्बर को कटरा बाजार व हलधरमऊ, 21 व 23 दिसम्बर को नवाबगंज व वजीरगंज, 24 व 25 दिसम्बर को पण्डरीकृपाल व झंझरी तथा 26 व 27 दिसम्बर को मनकापुर व इटियाथोक में शिविर का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here