गोण्डा। 13 नवम्बर, 2024 – राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए देवीपाटन मंडल से आवेदन करने वाले दो शिक्षकों का बुधवार को आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया गया। राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 हेतु आवेदन करने वालों में सरजू कन्या इंटर कॉलेज गोंडा की शिक्षक प्रतिभा त्रिपाठी ने हिंदी भाषा से जबकि शहीद ए आजम भगत इंटर कॉलेज के शिक्षक रमेश कुमार विमल ने हिंदी भाषा से आवेदन किया है।
आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने आयुक्त कैम्प कार्यालय पर आवेदन करने वाले दोनों शिक्षकों का साक्षात्कार लिया। इस कमेटी में सचिव संयुक्त शिक्षा निदेशक देवपाटन मंडल, जिला विद्यालय निरीक्षक, हिंदी व अंग्रेजी भाषा के दो विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य एवं वंदना मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने बताया कि राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 हेतु दो शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया है इनका नाम राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु भेजा जाएगा।