Home Health सीएचसी के लैब का नया भवन बनकर तैयार होने के बावजूद विभाग...

सीएचसी के लैब का नया भवन बनकर तैयार होने के बावजूद विभाग को नहीं हुआ हैंडओवर

128
0

बालपुर गोंडा। सीएचसी हलधरमऊ के लैब का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। निर्माण पूरा कराए करीब माहभर बीतने के बावजूद इसको स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं किया जा सका है। इसके उद्घाटन को लेकर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के बगल में इसके लैब का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। करीब महीने भर से इसके उद्घाटन का इन्तजार किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि सीएचसी को अपने लैब का नया भवन मिल जाने से मरीजों की जितनी प्रकार की जांचे होंगी उसकी सभी मशीनें इसी लैब में लगा दी जाएंगी। ईसीजी व एक्सरे मशीनें सालभर से सीएचसी के एक कमरे में बन्द पड़ी है। उसके चलाने के लिए विभाग एक टेक्नीशियन नहीं मुहैया करा पा रहा है। ब्लड यूरीन समेत कई प्रकार की जांचे क्षेत्रीय मरीजों को पहले से ही निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्रीय मरीजों को सभी प्रकार की जांचे एक छत के नीचे उपलब्ध हो जायेंगी। उनको इधर उधर भटककर बीमारी की जांच में रुपए नहीं खर्च करना पड़ेगा। इस तरह से क्षेत्र के सभी मरीजों को सभी प्रकार की बीमारियों के जांच में सहूलियत मिलेगी।

लैब के नए भवन का निर्माण यूपी सीएलडीएफ नामक कार्यदाई संस्था ने कराया है। निर्माण का काम देख रहे ठेकेदार दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि लैब के नए भवन को इसी हफ्ते स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। यूपी सीएलडीएफ के जूनियर इंजीनियर अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि वह एक जरूरी मीटिंग में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here