Home Health आयुर्वेदिक अस्पताल धोबहाराय की प्रभारी डाक्टर 8 माह से लापता वेतन रुका

आयुर्वेदिक अस्पताल धोबहाराय की प्रभारी डाक्टर 8 माह से लापता वेतन रुका

201
0

बालपुर गोंडा। आयुर्वेदिक अस्पताल धोबहाराय से नवम्बर माह में डेढ महीने की सीसीएल लेकर गई प्रभारी डाक्टर नहीं लौटी। इसके बाद 8 माह की मेडिकल छुट्टी लेकर लापता है। इस दौरान विभाग की ओर से उनका वेतन रोका जा चुका है। करीब 34 साल उधार के भवन में संचालित होने के बाद इस अस्पताल को अपना नया भवन जल्द ही नसीब हुआ है।

हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत धोबहाराय में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल स्थित है। करीब 34 सालों से उधार के भवन में संचालन के बाद इसे अपना नया भवन अगस्त माह में मिल गया है। यहां की प्रभारी डाक्टर सौम्या गुप्ता सन 2019 से यहां कार्यरत हैं। वह पिछले नवम्बर माह में दो माह की सीसीएल छुट्टी लेकर गई और इसके बाद वापस नहीं लौटी। इसी बीच उन्होंने मेडिकल छुट्टी ले लिया और 8 माह से गायब है। विभाग की ओर से उनका वेतन रोक दिया गया है। इस तरह से इस अस्पताल में अपने 5 साल के कार्यकाल में उनका जोर काम करने के बजाय ज्यादातर छुट्टियों पर रहने का रहा है। यह उनके अपने डयूटी के प्रति भारी लापरवाही प्रकट करता है।

यह अस्पताल सन 1989 में यहां स्थापित किया गया और 34 सालों तक शिक्षा विभाग के उधार के भवन में संचालित होता रहा है। सन 2005 अगस्त में ओम प्रकाश पाण्डेय यहां फार्मासिस्ट के पद तैनात किए गए। तब से लेकर अब तक करीब 19 साल की यहां सेवा देने के बाद वह अगामी 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद यहां का फार्मासिस्ट का पद खाली हो जायेगा। यहां वार्डबॉय के पद पर राम सुबोध वर्मा कार्यरत हैं। यह 4 बेड का अस्पताल है।
यहां की प्रभारी डाक्टर सौम्या गुप्ता ने बताया कि वह इस समय व्यक्तिगत समस्याओं से परेशानी में हैं। जैसे ही उनकी व्यक्तिगत समस्याएं हल हो जायेंगी वह अस्पताल आकर अपनी डयूटी करने लगेंगी। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाक्टर अरुन कुरील ने बताया कि डा सौम्या गुप्ता गत नवम्बर माह में दो माह की सीसीएल छुट्टी लेकर गई थी। इसके बाद से उन्होंने मेडिकल छुट्टी ले लिया और तभी से वह अपनी ड्यूटी नहीं कर रही हैं और 8 माह से गायब है। इसी बीच सूचना आई कि कुछ दिन पहले उनकी माता जी की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here