Home Election भाजपा के गन्ना समिति चेयरमैन उम्मीदवार घोषित होने के बाद बनी उहापोह...

भाजपा के गन्ना समिति चेयरमैन उम्मीदवार घोषित होने के बाद बनी उहापोह की स्थिति

186
0

बालपुर गोंडा। गन्ना समिति मैजापुर के चुनाव में भाजपा की ओर से गन्ना समिति के चेयरमैन उम्मीदवार घोषित कर देने से उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी पार्टी में चेयरमैन बनने का ख्वाब देख रहे दावेदारों में हड़कंप मच गया है। इसके चलते कल होने वाले चैयरमैन चुनाव को लेकर पेशबंदी शुरु हो गई है।

भाजपा के एक चैयरमैन पद के दावेदार ने अपने समर्थक डायरेक्टरों को तीर्थाटन पर भेज दिया है। एक डायरेक्टर पद के चुनाव की गणना भी नहीं हुई इससे पहले कई डायरेक्टरों को लेकर दो गाड़ियां तीर्थ क्षेत्र में पहुंच चुकी है। तीसरी गाड़ी मतगणना के बाद रवाना होने वाली है। इस लिए यहां के चैयरमैन पद का चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच गया है। इस दावेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसके उम्मीदवार के समर्थन में करीब 11 डायरेक्टर हैं।

इस तरह से अशोकपुर डायरेक्टर क्षेत्र से केशवराम, डुंडही डायरेक्टर क्षेत्र से संगम लाल शुक्ला, तिलका डायरेक्टर क्षेत्र से छोटेलाल, परसागोंडरी डायरेक्टर क्षेत्र से रीमा सिंह, फरेंदा शुक्ल डायरेक्टर क्षेत्र से गिरजा देवी, मनोहरजोत डायरेक्टर क्षेत्र से सिद्धनाथ, रायपुर फकीर डायरेक्टर क्षेत्र से श्याम नारायन शुक्ला, सर्वांगपुर डायरेक्टर क्षेत्र से सुरेश्वर बक्श सिंह, धर्मपुर डायरेक्टर क्षेत्र से शारदा देवी, लालपुर डायरेक्टर क्षेत्र से बलदेवराज पासवान समेत कुल 10 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने लालपुर से र्निविरोध डायरेक्टर चुने गए बल्देवराज पासवान को चेयरमैन पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इनके नाम का अंदरखाने से भाजपा के कई लोग विरोध करना शुरु कर दिए हैं। एक दावेदार ने यहां तक दावा किया कि उनको प्रस्तावक व अनुमोदक तक नहीं मिलेगा। इसी बीच एक नई खबर आ रही है कि इनके नाम में बदलाव किया जा रहा है। इनमें से इकलौते बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र में 2 नामांकन पत्र शेष बचने से दो लोगों में आमने सामने की लड़ाई स्थिति पैदा हो गई है।  गुरुवार को हुए बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र के चुनाव में कौड़िया क्षेत्र के ग्राम पैड़ीबरा निवासी कल्पराम तिवारी विजई घोषित किए गए हैं। दूसरे नम्बर पर ग्राम जमथरा निवासी सांवली तिवारी रहे।

जानकारों के मुताबिक सहकारी गन्ना विकास समिति की स्थापना सन् 1997 में की गई। ग्राम पंचायत परसागोंडरी निवासी मनोहरनाथ लल्लू तिवारी सन 2000 में इस समिति के पहले चेयरमैन चुने गए। ग्रामपंचायत छिटनापुर निवासी पवन कुमार शुक्ला सन 2006 में इस समिति के दूसरे चेयरमैन निर्वाचित किए गए। सन 2009 में बृजेंद्र कुमार सिंह इस समिति के तीसरे चेयरमैन निर्वाचित हुए। सन 2015 में भवानी प्रसाद दूबे इस समिति के चौथे चेयरमैन चुने गए। इस तरह से 9 साल बाद गन्ना समिति मैजापुर के पांचवें चेयरमैन का इसबार चुनाव कराया जा रहा है।

परसागोंडरी व फरेंदा शुक्ल डायरेक्टर पद महिला के लिए आरक्षित हैं। धर्मपुर डायरेक्टर पद पिछड़ी जाति व तिलका डायरेक्टर पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। शेष 7 अन्य डायरेक्टर पद समान्य जाति के लिए सुरक्षित है। सभापति व उप सभापति का पद अनारक्षित रहता है। 2 डायरेक्टर प्रदेश सरकार की ओर से मनोनीत किए जाते हैं। इस तरह से कुल डायरेक्टर की संख्या बढ़कर 13 हो जाती है। यही सभी गन्ना डायरेक्टर मिलकर आगामी 17 अक्टूबर को मैजापुर सहकारी गन्ना विकास समिति के नए चैयरमैन का चुनाव करेंगे।

कटरा बाजार के भाजपा विधायक बावन सिंह ने बताया कि उनके पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार ही मैजापुर गन्ना समिति का नया चेयरमैन बनेगा। उनके समर्थकों में कोई गुटबाजी नहीं है। दो मनोनीत होने वाले डायरेक्टरों का नाम शासन से फाइनल होकर आने पर ही पता चलेगा। गन्ना समिति के सचिव डा. पी एन पाण्डेय ने बताया कि गन्ना समिति मैजापुर में 11 डायरेक्टर पदों पर निर्वाचन किया जा चुका है। गुरुवार 17 अक्टूबर को नए डायरेक्टर का चुनाव कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here