Home Election डायरेक्टर पर्चा जांच में 14 नामांकन पर्चे वैध 8 हुए निर्विरोध 3...

डायरेक्टर पर्चा जांच में 14 नामांकन पर्चे वैध 8 हुए निर्विरोध 3 क्षेत्रों में 16 को चुनाव

142
0

बालपुर गोंडा। गन्ना समिति मैजापुर के गन्ना डायरेक्टर पदों को लेकर दाखिल सभी 14 नामांकन पत्र जांच में वैध पाए गए है। इस तरह से 8 डायरेक्टर पद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 3 डायरेक्टर क्षेत्रों में चुनाव कराए जाने के प्रबल आसार दिखाई पड़ रहे हैं।

सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर के गन्ना डायरेक्टर पदों के लिए दाखिल किए गए सभी 14 नामांकन पत्र जांच पड़ताल के दौरान वैध पाए गए हैं। इस तरह से एक ही नामांकन पत्र दाखिल किए जाने से 8 डायरेक्टर पद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अशोकपुर डायरेक्टर क्षेत्र से केशव राम, डुंडही डायरेक्टर क्षेत्र से संगम लाल शुक्ला, तिलका डायरेक्टर क्षेत्र से छोटेलाल, परसागोंडरी डायरेक्टर क्षेत्र से रीमा सिंह, फरेंदा शुक्ल डायरेक्टर क्षेत्र से गिरजा देवी, मनोहरजोत डायरेक्टर क्षेत्र से सिद्धनाथ, रायपुर फकीर डायरेक्टर क्षेत्र से श्याम नारायन शुक्ला, सर्वांगपुर डायरेक्टर क्षेत्र से सुरेश्वर बक्श सिंह समेत कुल 8 डायरेक्टर पद एक ही नामांकन पर्चा दाखिल होने से निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

इनमें से धर्मपुर,बनगांव व लालपुर समेत 3 डायरेक्टर क्षेत्र में 2-2 नामांकन पत्र दाखिल किए जाने से इन 3 क्षेत्रों में चुनाव कराने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। यदि इनमें से 14 अक्टूबर को किसी भी नामांकन पर्चे की वापसी नहीं हुई तो चुनाव कराना निश्चित हो जायेगा। इसके बाद आगामी 16 अक्टूबर को शेष बचे डायरेक्टर पदों को लेकर चुनाव कराया जायेगा। परसागोंडरी व फरेंदा शुक्ल डायरेक्टर पद महिला के लिए आरक्षित हैं। धर्मपुर डायरेक्टर पद पिछड़ी जाति व तिलका डायरेक्टर पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। शेष 7 अन्य डायरेक्टर पद समान्य जाति के लिए सुरक्षित है। सभापति व उप सभापति का पद अनारक्षित रहता है। 2 डायरेक्टर प्रदेश सरकार की ओर से मनोनीत किए जाते हैं।

यही सभी गन्ना डायरेक्टर मिलकर आगामी 17 अक्टूबर को मैजापुर सहकारी गन्ना विकास समिति के नए चैयरमैन का चुनाव करेंगे। गन्ना समिति के सचिव डा. पी एन पाण्डेय ने बताया कि गन्ना समिति मैजापुर में 11 डायरेक्टर पदों में से 8 डायरेक्टर पद एक ही नामांकन पर्चा दाखिल होने से निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। शेष स्थिति 14 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद स्पष्ट हो पायेगी कि कहां चुनाव कराया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here