बालपुर गोंडा। बिना कोई कारण बताए डेलीगेट नामांकन पर्चा खारिज होने से नाराज दो लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया। इससे विभागीय व चुनाव से जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इससे मैजापुर गन्ना समिति चुनाव में नया मोड़ आ गया है और इस चुनाव में सरगर्मी ज्यादा बढ़ गई है।
सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर का डेलीगेट चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। इसी बीच बिना कोई कारण बताए डेलीगेट का पर्चा खारिज होने से असंतुष्ट होकर अशोकपुर डायरेक्टर क्षेत्र के गांव बरूई गोंदहा निवासी दिलीप कुमार शुक्ला व रायपुर फकीर डायरेक्टर क्षेत्र के गांव रायपुर फकीर निवासी अजीत कुमार तिवारी समेत दो लोगों ने 3 अक्टूबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दिया। इससे मैजापुर गन्ना समिति चुनाव में नया मोड़ आ गया और चुनाव गरमा गया है। इसके चलते विभागीय अधिकारियों व चुनाव अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दोनों लोगों का आरोप है कि उन लोगों के सभी कागजात सही होने के बावजूद बिना कोई कारण बताए उनका नामांकन पर्चा खारिज कर दिया गया। दोनों लोगों ने बताया कि इसमें मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पार्टी बनाया गया है।
हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को लेकर अगली तारीख 17 अक्टूबर निश्चित की है। 17 अक्टूबर को उसी दिन यहां चेयरमैन का चुनाव होना है। अजीत कुमार तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि रायपुर फकीर से श्याम नारायन शुक्ला पुत्र राजित राम व राम लक्षन पुत्र डिप्टी समेत दो लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अजीत कुमार तिवारी पुत्र राम नारायन व रेखा देवी पत्नी फूलचंद का नामांकन पर्चा बिना कोई कारण बताए खारिज कर देने से उक्त दोनों लोग निर्विरोध हो गए। इनमें से श्याम नारायन शुक्ला रायपुर फकीर क्षेत्र से डायरेक्टर पद के दावेदार बताए गए। दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि उनका पर्चा बिना बताए खारिज कर देने से सुरेन्द्र कुमार सिंह व राम कुमार मिश्रा को सीधा फायदा पहुंचाया गया।
कुल मिलाकर 419 डेलीगेट पदों के सापेक्ष 372 डेलीगेट निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष 41 डेलीगेट क्षेत्रों में कोई नामांकन नहीं दाखिल होने से यह पद रिक्त रह गए हैं। 4 गावों के 6 डेलीगेट पदों को लेकर 3 अक्टूबर को जनता इंटर कालेज सर्वांगपुर में मतदान कराया गया। इस तरह से कुल 378 डेलीगेट निर्वाचित घोषित किए गए हैं। बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र के गांव उसरैना से हरिवंश मणि व अशोक कुमार, खैरमललौवा चक से उदय प्रताप सिंह, बेवइया से तिलक राम डेलीगेट निर्वाचित हुए। रायपुर फकीर डायरेक्टर क्षेत्र के गांव ठोरहंस से राम बदल मिश्रा व चिन्ता मणि डेलीगेट चुने गए।
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया की जो दो लोग डेलीगेट नामांकन पर्चा खारिज होने के चलते हाई कोर्ट गए हैं वे स्वतंत्र हैं। उनके नामांकन पर्चे में खामियां थी इसलिए उनका नामांकन पत्र खारिज किया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी व एआर कोपरेटिव ने हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है। गन्ना समिति के सचिव डा. पी एन पाण्डेय ने बताया कि सहकारी नियमावली के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी कोर्ट नहीं जा सकता है। इसके बाद 45 दिन तक कोई कोर्ट जा सकता है। इन दोनों की याचिका खारिज कर दी जायेगी।