Home Religious कटरा सरयू घाट पर पितृविसर्जन को उमड़ा आस्था का सैलाब

कटरा सरयू घाट पर पितृविसर्जन को उमड़ा आस्था का सैलाब

120
0

करनैलगंज गोंडा। बुधवार को पितृ विसर्जन के मौके पर कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर श्रद्धालुओं के आस्था का सैलाब दिखाई दिया। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नानदान कर पितरों को विसर्जित किया।
पितृ पक्ष के अंतिम दिवस अमावस्या को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कटरा घाट स्थित सरयू नदी में स्नान दान करके पितरों को विसर्जित किया। इस मौके पर सरयू घाट पर मेले जैसा माहौल रहा। घाट के आस पास व मुख्य मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जाम का मुख्य कारण सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहन व ई-रिक्शा रहे। इन पर अंकुश न लगने से लोगों को घंटों तक जाम में जूझना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन लोगों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा करने से जाम की स्थिति बन गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here