Home Uncategorized चलती मगध एक्सप्रैस ट्रेन के डिब्बे बक्सर में दो हिस्सों में बंटे

चलती मगध एक्सप्रैस ट्रेन के डिब्बे बक्सर में दो हिस्सों में बंटे

61
0

 

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस बक्सर के डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई। बक्सर-पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित है और घटनास्थल के लिए रेलवे के अधिकारी रवाना हो गये हैं। हादसा करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
बिहार के बक्सर में डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच एक रेल हादसे की खबर सामने आई है। सूचना के मुताबिक मगध एक्प्रेस हादसे का शिकार हो गई।  इससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल बक्सर-पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित है और घटनास्थल के लिए रेलवे के अधिकारी रवाना हो गए हैं।

हादसा करीब 11 बजे की बताई जा रही है। मौके पर अभी कोई भी रेस्क्यू टीम या फिर कोई अधिकारी नहीं है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन दिल्ली से इस्लामपुर जा रही थी। इसी बीच बक्सर में डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच मगध एक्सप्रेस ट्रेन अचानक से दो हिस्सों में बंट गई। मगध एक्सप्रेस के इंजन से ट्रेन के कुछ डिब्बे अलग होकर पीछे छूट गए। बताया जा रहा कि, मगध एक्सप्रेस ट्रेन की प्रेशर पाइप पोलिंग टूटने से ट्रेन दो भागों में बंट गई। यात्रियों के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here