करनैलगंज गोंडा। शनिवार को नगर पालिका परिषद करनैलगंज क़ी अध्यक्ष रामलली क़ी अध्यक्षता में बोर्ड क़ी बैठक आयोजित हुई। इसमें चेयरमैन रामलली ने बोर्ड के समक्ष महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे बोर्ड ने सर्व सम्मति से अपनी मुहर लगा दी। बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों में नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई जा रही दुकानें, कूड़ा निस्तारण केंद्र, वार्डों में रास्ता/सड़क निर्माण, पेय जलापूर्ति, पथ-प्रकाश सहित अन्य जनकल्याणकारी मुद्दे शामिल रहे। बैठक में मौजूद सभासदों द्वारा विचार विमर्श के बाद बोर्ड द्वारा समस्त प्रस्ताव पास कर दिया गया।
सभासदों ने नगर के विकास के लिए चेयरमैन का साथ हर परिस्थिति में खडे रहने का आश्वासन दिया। जिस पर चेयरमैन ने सभासदों का आभार व्यक्त किया। अधिशासी अधिकारी धनुषधारी सिंह ने बताया कि बोर्ड की बैठक शांति पूर्ण सम्पन्न हो गई। बोर्ड द्वारा पारित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर कराने में नगर पालिका अग्रसर रहेगा। उन्होंने कहा की नगर का सौंदरीकरण कराते हुए नगरवासियों की सुविधा को सर्वाेपरि रखा जायेगा।
साथ ही बोर्ड की हर मंशा को जमीन पर उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। कैसरगंज के सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, विधायक प्रतिनिधि शंकर प्रताप उर्फ गुड्डू सिंह, अध्यक्ष सलाहकार रामजी लाल मोदनवाल सहित विभिन्न वार्डों के सभासद आदि मौजूद रहे।