Home Death माफिया डान मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, सभी जिलों की...

माफिया डान मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, सभी जिलों की पुलिस को किया गया अलर्ट

243
0

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की मौत हुई बताई जा रही है। मुख्तार अंसारी को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। बांदा में मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात में मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन ने उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी।

यूपी के सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट पर भेजा गया है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस सड़कों पर है। बांदा से लेकर गाजीपुर तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। सरकार ने एहतियात के उपाय शुरू कर दिए हैं। मुख्तार अंसारी का परिवार रास्ते में है और तड़के बांदा पहुंचने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here