Home Election अभ्यर्थी आनलाइन माध्यम से कर सकते हैं नामांकन

अभ्यर्थी आनलाइन माध्यम से कर सकते हैं नामांकन

221
0

 

गोण्डा। 20 मार्च, 2024 – सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने आनलाइन पद्धति से नामांकन करने के अलग सुविधा प्रदान की है। ऐसे उम्मीदवार जो आनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं, वे https://suvidha.eci.gov.in/login लिंक के माध्यम से नामांकन पत्र की प्रविष्टि कर सकते हैं एवं उसक प्रिन्ट निकालकर प्ररूप-1 में रिटर्निग आफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसी प्रकार शपथपत्र भी उपरोक्त लिंक के माध्यम से आनलाइन भर सकते है एवं प्रिन्ट आउट को नोटराइजेशन के पश्चात रिटर्निग आफिसर के समक्ष दाखिल कर सकते है। आनलाइन पद्धति से नामांकन भरने के उपरान्त जमानत धनराशि को भी आनलाइन जमा करने का प्राविधान किया गया है। इस हेतु नामांकन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट करने के पश्चात जमानत धनराशि जमा करने हेतु विकल्प पे लिंक दर्शित होगा, जिस पर क्लिक करते हुए आनलाइन पेमेन्ट किया जा सकता है। अभ्यर्थी ऐप पर पढ़ें अतिरिक्त पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अन्तर्गत नकद रूप से ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here