Home Suspected गृहकलह से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान

गृहकलह से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान

253
0

परसपुर गोंडा। 32 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। घटना थाना परसपुर अंतर्गत नगर क्षेत्र की है।नगर पंचायत परसपुर के मोहल्ला नौशहरा निवासी रामेन्द्र पांडेय की 32 वर्षीय पत्नी दुर्गेश पांडेय ने ध्वस्त कमरे की सरिया में साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा लिया। ज़ब तक परिवार के लोगों को जानकारी हुई तब तक उसकी मौत हो गई।

महिला के चचेरे ससुर धनलाल पांडेय ने बताया की कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत द्वारा उसके भूमि के कुछ हिस्से पर सरकारी भवन का निर्माण करवा दिया गया था। और चार दिन पूर्व सरकारी भूमि में बना होने का आरोप लगाते हुए जेसीबी मशीन से उसका शौचालय बाथरूम व मकान का कमरा ध्वस्त करवा दिया गया। जिससे आहत होकर महिला ने फांसी लगा लिया है। ज़ब की महिला के मायके वाले ससुराल वालों पर उसके मौत का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here