कटरा बाजार गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव के पास हो रहे अवैध बालू खनन की खदान में मिट्टी का टीला गिरने से उसके नीचे दबकर करीब पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक के बाबा राम कुमार निषाद ने बताया कि गांव की लड़कियां खदान के पास बकरी चराते समय खेल रही थीं। इसी बीच बालू व मिट्टी का टीला दरककर गिर गया। बालू के ढेर में मेरी पांच वर्षीय पौत्री परी पुत्री पुत्ती की दबकर मौत हो गई।
गांव की लड़कियों शालू, गौरा, सलोनी व ननका ने बताया कि हम लोग खदान के पास बकरियां चरा रहे थे, इसी बीच बालू का ढेर गिर गया। बालू के बीच परी दब गई। हम लोग भी टीले में गिर गये थे लेकिन किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाई। वहीं सूत्रों की माने तो उपरोक्त खनन स्थल पर दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन किया गया है जिससे बड़ा तालाब युक्त गड्ढा बन गया है जिसने मासूम बालिका की जान ले ली।
इसके बावजूद जिम्मेदार पुलिस प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए मूकदर्शक बने हुए हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि खनन के बालू में दबकर मासूम की मौत की सूचना मिली है। जांचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।