मनकापुर गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के गांव में बरामदे में सो रही लड़की से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित दलित उत्पीड़न का पुलिस ने मामला दर्ज किया।
कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा कि गांव के ही अरुण बीते सोमवार को रात करीब 2.30 बजे पीड़ित की लड़की बरामदे में अकेले सोयी थी पीड़ित भी कुछ दूरी पर अपने बिस्तर पर सोया था। आरोपी पीड़ित की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे इतने में मेरी लड़की चिल्लायी पीड़ित उठकर दौड़ा तो आरोपी को पकड़ लिया। पीड़ित जब हल्ला गुहार मचाया तो पड़ोस के लोग डण्डा लेकर आ गये आरोपी को मारने पीटने लगे तथा आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर हाथ छुड़ाकर भग गया पीड़ित जाति का हरिजन व असहाय व्यक्ति है।वही प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पिता के तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।