Home Accidental Death यूकेलिपटस का पेड़ काटते समय चपेट में आने से युवक की दर्दनाक...

यूकेलिपटस का पेड़ काटते समय चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

202
0

मनकापुर गोण्डा। युवक की यूकेलिपटस का पेड काटते समय पेड के जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इससे परिजनो में कोहराम मच गया।घटना की सूचना ग्राम प्रधान का कार्य देख रहे पप्पू पान्डेय ने डायल112को दिया।डायल112के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को घटना के बावत जानकारी दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
क्षेत्र के मछली बाजार चौकी अन्तर्गत ग्राम चौबेपुर के मजरा कलवा के रहने वाले मनोज कुमार वर्मा उम्र32वर्ष पुत्र तुलाराम वर्मा बुधवार को क्षेत्र के पंडितपुर के मजरा मधपुर गांव में खेत में लगे यूकोलिस्टिक का पेड आधा काटकर ट्रैक्टर से खीचते समय पेड भरभरा कर युवक के ऊपर गिर गया और पेड के नीचे दब कर घटना स्थल पर मौत हो गई।पेड कटाने वाले ठेकेदार देवेन्द्र कुमार पान्डेय जो पास ग्राम ज्ञानीपुरराम प्रसाद के रहने वाले अपना व ट्रेक्टर ट्राली लेकर मौके से भाग गये।घटना की सूचना बैरीपुर रामनाथ ग्राम प्रधान का कार्य देख रहे पप्पू पान्डेय ने डायल112को दिया।

मौके पर पहुंचे जवान तत्काल स्थानीय पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा मय हमराही पहुंच कर लोगो से पूछताछ किया और चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव को निर्देश दिया कि शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जाये।पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनो को घटना की सूचना दिया गया।ग्रामीणो के अनुसार मधपुर के रहने वाले रामराज यादव अपने खेत में लगे यूकेलिपटस के पेड को देवेन्द्र पान्डेय लकडी ठेकेदार को बिक्री कर दिया था।जिससे देवेन्द्र व कई लोग व मृतक मनोज मिलकर काट रहे थे तभी घटना हो गई।
मृतक मनोज कुमार वर्मा बहुत गरीब तबके का था और मेहनत मजदूरी करके अपने बेटे विशाल वर्मा 08वर्ष,अंशु06वर्ष,मालती03वर्ष व पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक के पत्नी ने ठेकेदार देवेन्द्र पान्डेय के खिलाफ पुलिस में तहरीर दिया है।वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि मृतक की पत्नी ने तहरीर दिया है और मुकादमा दर्ज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here