Home Fire विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग में 7 हजार नगदी समेत...

विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग में 7 हजार नगदी समेत दो घरों की गृहस्थी जली

150
0

मनकापुर गोण्डा।बीते बुधवार के शाम को विद्युत शार्ट सर्किट से दो घरो में आग लग जाने लाखो रुपये के गृहस्थी के समान व खाने के समान जल राख हो गये।
क्षेत्र के ग्राम जोगापुर के मजरा बन्दरहिया के रहने वाले महेन्द्र दूबे व राम प्रताप दूबे के घर में बीते बुधवार को विद्युत शार्ट सार्किट से आग लग जाने से घरमें रखे एक कुंतल गेहूं व पचास किलो चावल तथा 7000हजार नगदी के साथ गृहस्थी के समान जल कर राख हो गये।ग्रामीणो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका है।घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल पहुंच कर क्षति का मूल्यांकन करके उच्चाधिकारी रिपौट भेजा है।वही उपजिलाधिकारी यसवंत राव ने घटना की जानकारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here