करनैलगंज गोंडा। करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम करुवा निवासी वरिष्ठ पत्रकार राम आशीष गोस्वामी के 27 वर्षीय बेटे आलोक कुमार गोस्वामी का हार्टअटैक से आकस्मिक निधन हो गया । इस दुःखद खबर की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनके घर पर सगे संबंधियों का तांता लग गया।
बहुत ही हंसमुख मिलनसार और सहज स्वभाव के धनी आलोक गोस्वामी अपने भाईयो में सबसे छोटे थे और विगत कई वर्षों से मेडिकल क्षेत्र से जुड़े थे। वर्तमान में लखनऊ के बालागंज स्थित अलीस हॉस्पिटल ओटी टेक्निशिएन के पद पर रहकर सेवाएं दे रहे थे। आलोक के आकस्मिक निधन से क्षेत्र का हर दिल दुखी है। घर पर सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों सहित तमाम लोगों का तांता लगा हुआ है