करनैलगंज गोंडा। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित भालियनपुरवा के पास की है। सोमवार को 45 वर्षीय शेषनाथ व 40 वर्षीय गोरखनाथ निवासी कैसरगंज जिला बहराइच बाइक से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। पीछे से पहुंची एक कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दिया। इससे बाइक समेत दोनों युवक काफी दूर तक घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसएसआई राम प्रकाशचंद्र ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।