Home Worship आज भी राम पथ पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी

आज भी राम पथ पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी

194
0

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के लिए दूसरे दिन रामलला के दर्शन के लिए रामपथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती हुई दिखाई पड़ी।अयोध्या के राम मंदिर में आज भी दर्शन के लिए भक्तों में जबर्दस्त उत्साह है। मंगला आरती के साथ ही दर्शन निरंतर जारी है।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और स्थानीय अधिकारी आज भी मौजूद हैं। आज भीड़ को व्यवस्थित करने में प्रशासन सफल रहा है।

सुरक्षा के इंतजामों पर आरएएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया, “कल लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है। हमारे लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। ये तैनाती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here