लखनऊ। यूपी के सीतापुर जिले में चीनी मिल में डिस्टलरी का ग्रेन टैंक में विस्फोट होने से 3 मजदूरों मौत हो गई है। कुछ चीनी मिल कर्मी गंभीर घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अभी तक मौके 3 शवों को बरामद कर लिया है। घटनास्थल पर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
ये दुर्घटना रामकोट थाना क्षेत्र की जवाहर चीनी मिल में हुई है। मिल में गेंहू और धान को सड़ाकर उसके रसायन से अल्कोहल बनाया जाता है। हादसे के बाद चीनी मिल प्रबंधन ने जनाक्रोश को देखते हुए सभी प्रवेशद्वार ताला जड़ दिया है।